उज्जैन, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में Saturday शाम को एक बदमाश ने दो लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों ही घटना अलग-अलग स्थान पर हुई है. चाकूबाजी की घटना में अफरा-तफरी मच गई. चाकूबाजी में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मैजिक चालक कमल (40) पुत्र शोभाराम महावर निवासी भैरवगढ़ मैजिक चालक है. वह Saturday शाम को निकास चौराहे से सवारी लेकर इंदौरगेट की ओर जा रहा था. दौलतगंज चौराहे पर उसने मैजिक रोकी तब एक युवक उसके पास आया और गले पर चाकू मारकर भाग निकला. चाकू लगते ही कमल अचेत हो गया. लोगों ने उसे तत्काल चरक अस्पताल भिजवाया. चाकू मारने वाला बदमाश वहां से भागकर देवासगेट आया और यहां मैजिक में बैठे रवि (24) पुत्र संजीवा राव निवासी आंध्रप्रदेश के सीने में चाकू घोप दिया. चाकू लगते ही रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश मौके से भाग निकला. मैजिक चालक ने रवि को तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए. पुलिस का कहना है कि लाल शर्ट पहने बदमाश ने दो लोगों पर हमला किया है. उसकी तलाश की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 6 अक्टूबर को, पत्नी ने दी है याचिका
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक` एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
मणिपुर में सियासी हलचल तेज़, सरकार गठन की तैयारी शुरू, बीजेपी विधायकों का दिल्ली कूच
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं` पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप: 5वें दिन एआईपीएससीबी, सीएजी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, एफसीआई और एसएआई ने दर्ज की जीत