उरई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार को एक किसान पर तलवार से हमला कर दिया. घटना मीगनी के मजरा भगवानपुरा निवासी राजू पाल (50) के साथ हुई, जब वे भीमनगर से एक्टिवा पर घर लौट रहे थे. रामकुमार मिश्रा के खेत के पास तीन बाइक सवार अचानक सामने आए और उनमें से एक ने राजू पाल पर तलवार से वार किया. हमलावर ने सिर पर वार करने की कोशिश की, लेकिन राजू ने हाथ से बचाव किया और उनके हाथ में गहरी चोट लग गई. लोगों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले.
घटना के बाद घायल राजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. हमलावरों की तलाश जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीओ अंबुज सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, घायल किसान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब` तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
यहां पर बेटी के जवान होते` ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
स्वदेशी अपनाएँ और देश को सशक्त बनाएं : सांसद कुशवाह
DSM Fresh Foods IPO का 59 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान, प्राइस बैंड 96-101 रुपये, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
ये है 3 देसी औषधियों का` चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश