देहरादून, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हमले के बाद प्रदेश में भी सर्तकता बरती जा रही है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद
उत्तराखंड सरकार भी पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में निवासरत पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू की जाए. इसके अलावा कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के चिन्हीकरण में भी तेजी के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस अब और गहनता से सत्यापन अभियान चलाएगी और बगैर सत्यापन के किराएदार रखने पर मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि प्रदेश में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में अधिकारियों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देशित किया है. यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तुरंत हिरासत में लिए जाने के साथ ही, आम जनता से सर्तक रहने के साथ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल टोलफ्री नंबर पर देने की भी अपील की गई है.
—————–
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
पहलगाम नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
होटल में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने मारी रेड: चालीस युवक-युवतियां गिरफ्तार
SpaceX Falcon 9 Launches 28 Starlink Satellites, Scores 23rd Droneship Landing
सीएसके अपने खेल का स्तर ऊपर उठाने के लिए अब बहुत सतर्क होगी : अंबाती रायडू
बासनी औद्योगिक क्षेत्र की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, दो अन्य फैक्ट्रियां भी चपेट में