जगदलपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा और पश्चिमी विक्षोभ के सिस्टम ने Chhattisgarh के बस्तर संभाग मुख्यालय में आज मंगलवार सुबह से ही घने बादल एवं हवा के साथ हल्की बारिश हुई है. मंगलवार को चक्रवाती सिस्टम से प्रदेश के दक्षिण हिस्से बस्तर संभाग में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसके आसार दिखने लगे हैं . मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस चक्रवात के आगे बढ़कर कमजोर होने के बाद नवंबर की शुरुआत से ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिण Chhattisgarh में ही 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से लेकर 80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम में आया यह बदलाव 29 अक्टूबर को भी जारी रहेगा . तूफान के जाने और बादल छंटने के बाद ठंड अचानक से बढ़ सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने भी निगरानी तेज कर दी है. दक्षिण Chhattisgarh के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like

चीन ने चली मुंह में राम बगल में छुरी वाली चाल...गुपचुप तरीके से अरुणाचल सीमा पर जंगी जेट्स के लिए बनाए 36 शेल्टर

क्या असंभव हो जाएगा AI वीडियो को पहचानना? सोशल मीडिया के चेकिंग टूल्स को बाईपास कर गया Sora का वीडियो

लहसुनˈ को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

समंदर की गहराई में चीन का नया कमाल, यहां जानिए क्यों खास है ये Underwater Data Centre?

AUS vs IND 2025: “मेरे हिसाब से कैच छूटेंगे” – सूर्यकुमार यादव ने भारत के गिरते फील्डिंग स्तर पर खुलकर बात की




