Next Story
Newszop

मायापुर में सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े का ढेर, फैल रहा दुर्गंध

Send Push

नवद्वीप, 5 जून (Udaipur Kiran) ।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र मायापुर में सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लंबे समय से मायापुर की सड़कों पर कूड़े की सफाई नहीं की गई है। हर तरफ दुर्गंध फैल रही है। आरोप है कि पंचायत को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों में गुस्सा है। मायापुर आने वाले हजारों तीर्थयात्री और पर्यटक हर दिन इस कूड़े के पास से गुजर कर परेशान हो रहे हैं।

मायापुर-बामुनपुकुर-2 नंबर पंचायत इलाके में सड़क किनारे जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है। मायापुर में सड़क के किनारे एक वर्ग के लोग बड़े-बड़े प्लास्टिक के थैलों में भरकर कूड़ा फेंक रहे हैं। कुछ लोग पानी की खाली बोतलों से लेकर विभिन्न होटलों और खाने-पीने की दुकानों से बचा हुआ खाना तक फेंक रहे हैं। कूड़े के ढेर में बचा सड़ा हुआ खाना चारों तरफ दुर्गंध फैला रहा है। आरोप है कि पंचायत इस संबंध में बेहद उदासीन है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जगन्नाथ देव की स्नान यात्रा और रथ यात्रा आने वाली है। इस उत्सव के लिए हजारों तीर्थयात्री और पर्यटक मायापुर आएंगे। हालांकि पंचायत ने कहा था कि इलाके में कचरा फेंकने पर रोक लगाने वाला एक चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा। हालांकि, स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पंचायत ने आज तक वह चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया है। इस पंचायत के अंतर्गत मायापुर इस्कॉन मंदिर के पास एक निजी स्कूल है। स्कूल ने छात्रों से कचरा न फेंकने की अपील की है। फिर भी आरोप है कि हर दिन रात के अंधेरे में गंदा कचरा फेंका जा रहा है। मायापुर के डोंगापाड़ा की नौवीं कक्षा की छात्रा ममता सुल्ताना कहती हैं, ‘मैं हर दिन इसी सड़क से नवद्वीप गर्ल्स स्कूल जाती हूं। मुझे गंदे कचरे के बीच से गुजरना पड़ता है। मुझे जाते समय अपनी नाक को रुमाल से ढकना पड़ता है। स्वरूपगंज निवासी राजेश देबनाथ ने कहा, मैं जलंगी नदी पार कर मायापुर अस्पताल चौराहे पर होम ट्यूशन करने जाता हूं। मुझे उस कूड़े के ढेर के पास से गुजरना पड़ता है। कई बार कुत्ते और बिल्लियां ढेर से कूड़ा सड़क पर खींच कर ले जाते हैं। स्थानीय हुलोरघाट निवासी टोटो चालक मनब दास ने कहा, मायापुर की सड़कों पर कूड़ेदान नहीं हैं। इसलिए, कई लोग जगह की कमी के कारण प्लास्टिक के पैकेट और खाली बोतलें सड़कों पर फेंक रहे हैं। गौर दास अपने परिवार के साथ बीरभूम से नवद्वीप और मायापुर घूमने आए थे। उन्होंने कहा, मायापुर जैसी जगह पर जिस तरह का गंदा कचरा पड़ा है, वह कहीं और नहीं दिखता। स्थानीय पंचायत सदस्य स्वप्न मंडल ने कहा, कुछ होटल वाले रात के अंधेरे में सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं। पंचायत को उन्हें हटाने के बारे में सोचना चाहिए। तृणमूल द्वारा संचालित मायापुर-बामुनपुकुर-2 नंबर पंचायत की मुखिया मैत्रेयी घोष ने कहा, हमने पहले भी इसकी सफाई की थी। पंचायत फिर से इस जगह की सफाई करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now