सोनीपत, 5 मई . सोनीपत बस डिपो में बसों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन
परिचालकों (कंडक्टरों) की भारी कमी के कारण बसों का सुचारू संचालन प्रभावित हो रहा
है. डिपो इंचार्ज ओमप्रकाश ने साेमवार काे बताया कि संचालन बेहतर ढंग से किया
जा रहा है और जल्द ही नई बसें रूटों पर चलेंगी. परिचालकों की कमी को लेकर विभाग सक्रियता
से कार्य कर रहा है.
वर्तमान में डिपो में कुल 129 बसें मौजूद हैं, जिनमें 92 हरियाणा रोडवेज की और
37 किलोमीटर स्कीम के तहत संचालित हो रही हैं. इनमें 9 वातानुकूलित (एसी) बसें भी शामिल
हैं. डिपो में सुचारू संचालन के लिए कम से कम
220 कंडक्टरों की आवश्यकता है, जबकि फिलहाल सिर्फ 160 ही तैनात हैं. इस कारण कई रूट
प्रभावित हो रहे हैं, विशेषकर वे जो दिन-रात चलते हैं. बसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन कंडक्टरों
की भर्ती पिछले लंबे समय से नहीं की गई है. किलोमीटर स्कीम की बसों में ड्राइवर प्राइवेट संस्था से होते
हैं, लेकिन कंडक्टर रोडवेज से ही लिए जाते हैं. इस कारण इन बसों के साथ भी कंडक्टरों
की मांग बढ़ती जा रही है. डिपो को 50 नई एसी बसें मिलने की योजना थी, लेकिन अभी तक
सिर्फ 5 बसें ही पहुंची हैं. गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए इन बसों
की जल्द आवश्यकता है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा व्लादिमीर पुतिन से मिलने को तैयार, दोनों में होगी आमने सामने....
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
ओडिशा: बालेश्वर में एक के बाद एक फटे 7 से ज्यादा सिलेंडर, भरभरा कर गिरा घर
दिल्ली में नई देवी बस सर्विस, 27 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, देखें कितना होगा किराया और कहां कहां चलेगी
नज़र न लग जाए इन 6 राशियों की किस्मत को 12 मई तक बहुत ही जल्दी बनने वाले हैं अमीर