कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को लेकर बनने जा रही फिल्म ‘दोस्ताना-2’ काफी समय से चर्चा में रही है. पहले दोनों सितारों ने इस फिल्म की करीब 30-35 दिनों तक शूटिंग भी की थी, लेकिन अचानक ही निर्माता करण जौहर ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया. अब खबर है कि ‘दोस्ताना-2’ को नए सिरे से शुरू किया जा रहा है. फिल्म को अब नए निर्देशक के साथ बिल्कुल नए कलाकारों के साथ बनाया जाएगा. जान्हवी कपूर इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी. उनकी जगह अब साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा-2’ की लीड एक्ट्रेस श्रीलीला को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. श्रीलीला की इस एंट्री ने फिल्म को लेकर नई उत्सुकता पैदा कर दी है.
एक करीबी सूत्र के मुताबिक ‘दोस्ताना-2’ की मूल कहानी बरकरार रहेगी, लेकिन इस बार फिल्म में निर्देशक और कलाकारों को बदल दिया गया है. पहले जान्हवी कपूर को मुख्य महिला भूमिका के लिए चुना गया था, लेकिन अब वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. अब इस किरदार के लिए निर्माता श्रीलीला को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. करण जौहर खुद उन्हें फिल्म में लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं. ‘पुष्पा-2: द रूल’ में उनके दमदार डांस नंबर के बाद से श्रीलीला एक उभरता हुआ सितारा बन चुकी हैं और करण मानते हैं कि उनकी मौजूदगी फिल्म में नई ऊर्जा ला सकती है.
रोमांटिक कॉमेडी ‘दोस्ताना-2’ को एक बार फिर नए सिरे से शुरू करने की तैयारी जोरों पर है. मेकर्स इस बार फिल्म के लिए एक ताजा और दमदार जोड़ी पेश करना चाहते हैं. इस सिलसिले में विक्रांत मैसी को मुख्य भूमिका के लिए गंभीरता से चुना गया है. निर्माता ऐसे अभिनेता की तलाश में थे, जो रोमांटिक और गंभीर दोनों ही शेड्स को पर्दे पर प्रभावी ढंग से निभा सके और विक्रांत इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं. बताया जा रहा है कि विक्रांत को इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की जगह लाया गया है.
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ‘दोस्ताना-2’ एक बार फिर से चर्चा में है. यह फिल्म पहले 2021 में उस वक्त रुक गई थी, जब कार्तिक आर्यन और धर्मा प्रोडक्शंस के बीच मतभेद हो गए थे. अब यह प्रोजेक्ट दोबारा पटरी पर आ चुका है. ताज़ा अपडेट के मुताबिक ‘किल’ से पहचान बना चुके लक्ष्य लालवानी अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं और एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ‘दोस्ताना’ की पहली किस्त साल 2008 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था.—————–
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
थुदारुम: मोहनलाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
शाहरुख़ ख़ान का MET गाला 2025 में शानदार डेब्यू, अमूल ने किया खास सम्मान
संघ प्रमुख डॉ. भागवत का जयपुर में एक दिवसीय प्रवास
मप्रः वन भवन के ई-ब्लॉक के 3 तल का आवंटन निरस्त, ब्लॉक का सम्पूर्ण तल वन विभाग को आवंटित
भोपाल में हुआ आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का अभ्यास