औरैया, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र में देर रात हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. अछल्दा पुलिस टीम रात में फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया. रुकने के बजाय उसने पुलिस टीम पर अचानक फायर झोंक दिया.
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने मौके पर जाकर उसे दबोच लिया. घायल बदमाश की पहचान रजनेश निवासी ग्राम गौतला, थाना अछल्दा के रूप में हुई.
अपर Superintendent of Police आलोक मिश्रा ने बताया कि रजनेश पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस को वांछित चल रहा था. घटनास्थल से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है. जांच में पता चला कि रजनेश पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट जैसे गंभीर अपराधों के छह मुकदमे दर्ज हैं. वह क्षेत्र में सक्रिय अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ था और कई बार फरार हो चुका था.
घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई है. पुलिस ने मौके की जांच कर घटना से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
Superintendent of Police ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
दीपवाली से पहले कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा! DA और DR में हुई बढ़ोतरी, जानें पूरी डिटेल
करवाचौथ से पहले बड़ी राहत! सोना-चांदी हुआ सस्ता, तुरंत चेक करें आज के रेट
बिहार विधानसभा: गया शहर में आध्यात्मिकता और इतिहास के साथ सियासी जंग, क्या भाजपा का गढ़ तोड़ेगा महागठबंधन?
रुद्रप्रयाग पहुंची श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा, लगे जयकारे
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 : क्यों युवाओं में बढ़ रहे डिप्रेशन के मामले? जानें वजह और बचाव