हरिद्वार, 4 जून (Udaipur Kiran) । गुरुवार को होने वाले गंगा दशहरा स्नान पर्व व उसके बाद निर्जला एकादशी स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस कर्मियों व अधिकारियो ंको ब्रीफ किया। एसएसपी ने स्नान पर्व पर भीड़ की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र को दो सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की नियुक्ति की।
आज ऋषिकुल ऑडि़टोरियम में गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी स्नान मेला पर्व में तैनात पुलिस बल को ब्रीफं करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि प्रत्येक जवान को यातायात की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। मेले के दौरान फैलने वाली अफवाह अक्सर बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है। इन्हें रोकने के लिए सादे वस्त्रों में तैनात पुलिस कर्मी आदि सचेत होकर ड्यूटी करें।
इसके साथ ही बदलते मौसम के मुताबिक प्रत्येक जवान अपने साथ मौसम के हिसाब से छाता या बरसाती रखें। गर्मी होने पर डिहाईड्रेशन से बचने के लिए ग्लूकोज या ओआरएस का प्रयोग कर सकते हैं।
कहाकि किसी भी शरारती तत्व की गडबडी फैलाने की जानकारी मिलने अथवा ऐसी किसी घटना की आशंका होने पर तत्काल उच्चाधिकारी को तत्काल अवगत कराएं। जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी सहित अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों आदि के नम्बर अपने पास अवश्य रखें।
एसएसपी ने कहाकि मुख्य हर की पौड़ी घाट, मन्सा देवी व चण्ड़ी देवी मन्दिरों में भीड़ का अत्याधिक दबाव रहता है। इन स्थानों पर नियुक्त फोर्स घाटों को निरंतर खाली कराने एवं श्रद्धालुओं को तरतीब से बाहर निकालने का कार्य करे। उन्हांेने बताया कि मेला पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेले के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक 03, पुलिस उपाधीक्षक 09, निरीक्षक, थानाध्यक्ष – 18, उप नि., अपर उप निरीक्षक 60, हेका, का. 243, महिला कांस्टेबल 46, टीआई 03, उप निरीक्षक, अपर उ.निरी. यातायात- 14, हे.का. कांस्टेबल टीपी 26, ड़ॉग स्कवॉड़ 01 टीम, फायर यूनिट 04, घुड़सवार दल 02 टीम, फ्लड़ कम्पनी 01, जल पुलिस 16 कर्मी, प्लाटून, पीएसी 04 कम्पनी तैनात रहेंगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार

जिस मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत वहां ध्रुव जुरेल ने ठोका तगड़ा शतक... साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पलट ना जाए खेल

AI ने दिखाया महाभारत युद्ध का दृश्य! श्रीकृष्ण का दिव्य अवतार देख चौंके लोग, यहाँ देखिये वायरल वीडियो

इसे कहते है जैसी करनी वैसी भरनी! लिफ्ट के पैनल पर पेशाब करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख फटी रह जाएंगी आँखें

BMC Election: मुझे मेरा पैसा लौटा दो, 2 साल पहले कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए डिपॉजिट भरा था, इस बार भी डिमांड





