जोधपुर, 30 अपै्रल . भोजासर थाना क्षेत्र के चाडी गांव में बस चालक की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि देणोक निवासी छोटु बच्चन सिंह (25) पुत्र प्रताप सिंह चंपावत अपने किसी निजी काम से देणोक से खींवसर की तरफ जा रहा था, इस दौरान चाडी गांव में बस रूकने पर युवक पानी की बोतल भरने के लिए नीचे उतारा, ऐसे में वापस बस में चढ़ते समय बस चालक की ओर से बस को रवाना करने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और घायल हो गया. गंभीर चोट लगने से उसको घायल अवस्था में सीधा ओसियां सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
/ सतीश