जबलपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू ) की टीम ने मंगलवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर, सागर और भोपाल स्थित ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा कार्रवाई की। करीब 10 घंटे की सर्चिंग के दौरान ईओडब्ल्यू को लगभग पांच करोड़ 90 लाख रुपये अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी लगी है। उनके यहां से 56 महंगी शराब की बोतलें भी मिलीं। मां और भाई के नाम पर भी करोड़ों की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। जांच पूरी होने पर यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के आधार पर डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धारा 13 (1) (बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को सरवटे के जबलपुर स्थित शंकर शाह नगर रामपुर का शासकीय आवास, भोपाल स्थित बाग मुगलिया का मकान, आधारताल जबलपुर स्थित पैतृक मकान में सर्चिंग के लिए 3 टीमों का गठन किया गया। सागर स्थित शासकीय आवास की सर्चिंग सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने की है।
गौरतलब है कि सरवटे ने अपनी नौकरी का लंबा समय जबलपुर में गुजारा है। कुछ समय पहले ही उनका सागर ट्रांसफर हुआ है। वे आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं। उनके पास परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण जबलपुर का भी अतिरिक्त प्रभार है।
डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे पर अब तक की कार्रवाई में कुल पांच करोड़ 89 लाख 95 हजार 624 रुपये की अनुपातहीन संपत्ति उजागर हुई है। एक प्लॉट, बीमा कंपनियों में निवेश और मां के नाम संपत्तियों का मूल्यांकन किया जाना शेष है। एक बैंक लॉकर भी खुलना बाकी है। जबलपुर ईओडब्ल्यू एसपी अनिल विश्वकर्मा का कहना है कि जबलपुर, भोपाल और सागर में अभी जांच चल रही है। देर रात या फिर बुधवार तक फाइनल फिगर आएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
WI vs AUS 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता दूसरा T20I, नहीं मिल सकी आंद्रे रसेल को यादगार विदाई
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम! रोज़ाना सिर्फ़ 340 रुपये निवेश करें और 7 लाख रुपये कमाएँ
Ban vs Sl: बांग्लादेश ने एक सप्ताह में ही जीत ली दूसरी टी20 सीरीज, श्रीलंका के बाद पाकिस्तान का किया बिस्तर गोल
Ration Card KYC: राशन कार्ड KYC कैसे करें? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके
VIDEO: आंद्रे रसेल को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, आखिरी इंटरनेशनल मैच में लगाई छक्कों की झड़ी