चंडीगढ़, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के निवासी प्रो. अशीम घोष ने सोमवार को हरियाणा के राज्यपाल के पद की शपथ ली। वे हरियाणा के 19वें राज्यपाल बन गए हैं। घोष को बंडारू दत्तात्रेय की जगह राज्यपाल बनाया गया है।
सोमवार को राजभवन में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने प्राे अशीम घाेष काे राज्यपाल पद और गाेपनीयता की शपथ दिलाई। घोष ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समाराेह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण समेत कई विधायक, मंत्री तथा घोष के पारिवारिक सदस्य मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधिवत रूप से उनका बतौर राज्यपाल स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने 14 जुलाई 2025 को प्राे अशीम घाेष काे हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया था। घोष पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। अपनी नियुक्ति की घाेषणा के बाद घाेष 19 जुलाई को चंडीगढ़ राजभवन पहुंच गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेलˏ
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल, वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे, जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतरˏ
पहले पत्नी को नशा दिया, फिर चालू किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानीˏ
100 साल से भी ज्यादा जिओगे, बस ये खास उपाय कर लो, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावाˏ
उत्तराखंड में आज पहले चरण का पंचायत चुनाव: 12 जिलों में 49 विकासखंडों में वोटिंग, 26 लाख मतदाता डालेंगे वोट