मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुनार कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के पास बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि वृद्ध की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिली एक पर्ची के आधार पर Assam राज्य के सुआलकुची निवासी माहिम कालिता (70) पुत्र स्वर्गीय गोलाप कालिता के रूप में हुई.
पुलिस के अनुसार, माहिम कालिता की गुमशुदगी सुआलकुची थाने में दर्ज थी. वह छह दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे. शव की पहचान मृतक के भांजे निकुंद दास ने की, जो परिजनों के साथ उनकी तलाश में वाराणसी पहुंचे थे.
परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बलूचिस्तान को 'मान्यता' के लिए शुक्रिया... सलमान खान से बलूच नेता खुश, पाकिस्तानी निकाल रहे गुस्सा, जानें पूरा मामला
लेह में हिंसा के बाद पहली बार हुआ ये काम, गृह मंत्रालय का बड़ा रोल
पुजारी ने किया खौलते दूध से स्नान, मारकुंडी घाटी में सिर पर उड़ेला मटका! सदियों पुरानी हैरतअंगेज रस्म
डीटीसी बसों की कोई कमी नहीं,सभी मार्गों पर सुचारू रूप से संचालित हो रही है : पंकज कुमार सिंह
श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक