अब तक करोड़ों की संपत्ति और कई लग्जरी गाड़ियां हो चुकी हैं जब्त
रायपुर, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाला मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रायपुर जोनल कार्यालय ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मोक्शित कॉरपोरेशन के नाम पर रजिस्टर्ड दो लग्जरी वाहन पोर्श केयेन कूप और मर्सिडीज-बेंज को जब्त किया गया है। यह गाड़ियां शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा संचालित करते थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच की शुरुआत एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर की एफआईआर के आधार पर की। इस एफआईआर में मोक्शित कॉरपोरेशन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) और डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) के कई वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि शशांक चोपड़ा और कुछ अधिकारियों ने मिलकर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की, झूठी मांग दिखाई और मेडिकल इक्विपमेंट और री-एजेंट्स की सप्लाई फर्जी तरीके से महंगे दामों पर की, इससे राज्य सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ और आरोपितों ने खुद को फायदा पहुंचाया। इससे पहले, 30 जुलाई 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी केस में छापा मारकर 40 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति जब्त/फ्रीज की थी। उस वक्त भी मोक्शित कॉरपोरेशन के नाम पर मिनी कूपर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई थीं। अब तक की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति और कई लग्जरी गाड़ियां जब्त हो चुकी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की जांच आगे भी जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
मुस्लिम महिला ने जीता गणेश लड्डू, 1.88 लाख की बोली ने मचाया तहलका!
नवंबर में तीन वनडे मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
औरैया का लाल बर्फ में दबकर लद्दाख में बलिदान
आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर यूपी बेसिक शिक्षा एआई आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
मायावती ने मुरादाबाद के बुद्ध पार्क में केयर सेंटर के निर्माण का किया विरोध