इंदौर, 29 अप्रैल . शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसाखेड़ी चौराहे के पास मंगलवार को घर के बाहर साइकिल चला रही छह वर्षीय बच्ची को नगर निगम के डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंपर का चालकर और अन्य कर्मचारी कूदकर भाग गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और डंपर में तोड़फोड़ कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, छह वर्षीय निहारिका पुत्री सोनू बलोने मंगलवार सुबह घर के बाहर साइकिल चला रही थी, तभी नगर निगम का डंपर तेजी से आया. बच्ची घबराकर साइकिल सहित गिर पड़ी और डंपर के टायर की चपेट में आ गई. टायर उसके ऊपर से निकल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि डिवाइडर का काम चलने के कारण रोड संकरी हो गई है. इसी कारण यह हादसा हुआ. निहारिका का एक बड़ा भाई है और पिता गैस सिलेंडर की गाड़ी चलाते हैं.
तोमर
You may also like
आईपीएल 2025 : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली, आरसीबी-सीएसके मैच में बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
प्रियंगु : आयुर्वेद का चमत्कार, पेट से त्वचा तक हर रोग से लड़ने में मददगार
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
धौलपुर में ब्रांडेड दहेज न मिलने पर दूल्हे ने मचाया हंगामा, नाराज दुल्हन पक्ष ने उठाया ऐसा कदम जानकर उड़ जाएंगे होश