सोनीपत, 30 अप्रैल . सोनीपत जेल में मंगलवार की रात बंदियों
के बीच हुई मारपीट की घटना में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. हरसाना कलां गांव
निवासी नरेश पर चार अन्य बंदियों मोहित, आदर्श नगर गोहाना निवासी लक्ष्मी
नारायण, मलिकपुर निवासी मोहित और सनपेड़ा निवासी विकास ने कथित तौर पर हमला कर दिया.
यह हमला जेल के ब्लॉक नंबर 2(4) में हुआ. मामूली कहासुनी के बाद चारों ने नरेश पर पतीले
से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना की जानकारी मिलते ही जेल के
ब्लॉक इंचार्ज सुग्रीव मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर नरेश को हमलावरों से बचाया.
इसके बाद जेल उप-अधीक्षक संदीप कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और घायल कैदी को खानपुर
कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को उसके शरीर पर
कुल सात गंभीर चोटें मिलीं.
जेल प्रशासन ने मामले की सूचना
पुलिस को दी. जेल उप-अधीक्षक की शिकायत पर सोनीपत सिटी थाना में आरोपी बंदियों के खिलाफ
जेल नियमों के उल्लंघन और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. कोर्ट कॉम्प्लेक्स
पुलिस चौकी के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके