चोकर के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जा रहे थे गांजा,चिरगांव और स्वाट टीम को मिली सफलता
झांसी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट और चिरगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में जा रहे चोकर के नीचे दबे गांजे को भारी मात्रा में बरामद किया. बरामद किये गये गांजे की कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है.
Saturday की शाम पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि चिरगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत झांसी-कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे गाय के चाेकर के नीचे अलग-अलग पैकेट बने रखे थे. तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ. टीम ने गाड़ी के अंदर से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम, कीमत 82 लाख का गांजा बरामद किया. पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम Punjab के लुधियाना ताजपुर निवासी इलियास खान बताया. उसने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप को वह उड़ीसा से Punjab ले जा रहा था. पुलिस ने इलियास के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
यूपी: भाजपा सांसद ने जनपदवासियों को दीपावली की दीं शुभकामनाएं, शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील
इस्लामपुर विधानसभा सीट: 2020 में जब जदयू के गढ़ में मिली राजद को जीत, क्या इस बार पलटेगा पासा?
लगातार तीन हार, फिर भी टीम के प्रदर्शन से खुश कप्तान हरमनप्रीत कौर, शर्मनाक हार के बाद ऐसा बयान सुन आ जाएगा गुस्सा
अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा करना 'सौभाग्य' की बात : कृष्णा अभिषेक
उत्तर प्रदेश: आग लगने के बाद फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने बायोडीजल रिफाइनरी में किया निरीक्षण –