कोलकाता, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सियालदह-बनगांव शाखा पर शुक्रवार से वातानुकूलित लोकल ट्रेन की शुरुआत हो गई। सुबह यह ट्रेन रानाघाट से बनगांव पहुंची और फिर वहां से सियालदह के लिए रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस नई सुविधा को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर रानाघाट से प्रथम वातानुकूलित लोकल ट्रेन ने बनगांव की ओर प्रस्थान किया और 7 बजकर 44 मिनट पर बनगांव स्टेशन पहुंची। इसके बाद 7 बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन सियालदह के लिए रवाना हुई। करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह ट्रेन ठाकुरनगर, गोबरडांगा, हाबरा, दत्तपुकुर, बारासात, मध्य्मग्राम, दमदम कैंटोनमेंट, दमदम जंक्शन और विधाननगर रोड जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकी और 9 बजकर 37 मिनट पर सियालदह पहुंची।
रेलवे के बयान के अनुसार, शाम को 6 बजकर 14 मिनट पर यह ट्रेन सियालदह से रवाना होगी और 8 बजकर 5 मिनट पर बनगांव पहुंचेगी। अंतिम स्टेशन रानाघाट पर यह ट्रेन रात 8 बजकर 41 मिनट पर पहुंचेगी।
यात्रियों ने इस नई सेवा को राहत देने वाली बताते हुए कहा कि सुबह की नींद भरी यात्रा हो या शाम की थकान भरी वापसी, एसी लोकल से सफर अब कहीं अधिक आरामदायक होगा। हालांकि सामान्य लोकल की तुलना में इसका किराया ज्यादा है, फिर भी भीड़ से बचने और आरामदायक सफर के लिए यात्री अतिरिक्त खर्च करने को तैयार हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
क्या आपको पता` है बुरा वक्त आने से पहले भगवान देते हे ये 8 संकेत
आज का कन्या राशिफल, 8 सितंबर 2025 : आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन विरोधियों से सावधान रहें
अब बालों को` बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ा अपडेट, महाराष्ट्र में पहला प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट बॉक्स गर्डर सफलतापूर्वक लॉन्च
मॉर्निंग की ताजा खबर, 8 सितंबर: ट्रंप की हेकड़ी निकालने में जुटा रूस, जापान के PM ने दिया इस्तीफा, अंतरिक्ष में धुलेंगे वैज्ञानिकों के कपड़े... पढ़ें अपडेट्स