वाराणसी, 31 मई . दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मानमंदिर घाट पर शनिवार को गंगा नदी में नहाते समय डूब रहे युवक को एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया. गहरे पानी में से युवक को सकुशल बाहर लाया गया तो आसपास मौजूद लोगों ने जवानों के बहादुरी की जमकर प्रशंसा की. जान बचने पर युवक ने भी जवानों के प्रति आभार जताया. सोशल मीडिया में भी 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ टीम की लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की.
शिवपुर निवासी आर्यन सिंह प्रात:काल मान मंदिर घाट पर गंगा में स्नान कर रहा था. इसी दौरान अचानक गहरे पानी में फिसल कर बहने लगा. यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो सौभाग्यवश, उस समय गंगा नदी में नियमित जल पेट्रोलिंग कर रही 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम की नजर उस पर पड़ गई. बिना किसी विलंब के जवानों ने नदी में छलांग लगा दी. त्वरित प्रतिक्रिया और उत्कृष्ट तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए उन्होंने डूबते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने भी जवानों का उत्साह वर्धन किया. डीआईजी मनोज शर्मा ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम काशी के घाटों पर सतर्कता और संकल्प के साथ तैनात है, जो हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कर्तव्यपालन के अंतर्गत घटनास्थल पर तैनात एनडीआरएफ के साहसी और उच्च प्रशिक्षित बचावकर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाई. बचाव कर्मी गंगा नदी में नियमित पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इन्होंने ही बिना किसी विलंब के नदी में छलांग लगाई और डूबते हुए युवक आर्यन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मप्रः मोहासा-बाबई प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर और मेक इन इंडिया के विजन को करेगा साकार
किशोर लड़कियों में पहली बार पिरियड्स` आने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते` हैं ये 5 बॉलीवुड सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी` पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन` ने दिया बच्ची को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया