Next Story
Newszop

अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा, मास्टर माइंड सहित चार गिरफ्तार

Send Push

बोकारो, 3 जून (Udaipur Kiran) । बोकारो पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा करते हुए झारखंड, बिहार और बंगाल में 15 डकैती की घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड असगर अंसारी सहित चार को गिरफ्तार किया है।

अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा सहित लूटा हुआ जेवरात और मोटरसाइकिल सहित जला हुआ डीवीआर को बरामद किया। पिछले दिनों 31 जनवरी 2025 को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो स्थित शंकर महतो के घर घरवालों को बंधक बनाकर छह से सात अपराधियों ने डकैती की घटना को दिया था। इसमें लगभग छह लाख रुपए के जेवरात सहित 40 हजार रुपये नगद सहित सीसीटीवी के डीवीआर को ले गया था ।

इसके बाद पीड़ित के द्वारा बालीडीह थाना में डकैती का मामला दर्ज किया गया था । इसके आधार पर बोकारो एसपी के निर्देश पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था जिसके आधार पर छापेमारी कर चार अपराधियों को पकड़ा गया। मामले में मास्टर माइंड असगर अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, सलमान अंसारी और राजू सोनार को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर मंगलवार काे बोकारो एसपी ने अपने कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि असगर अंसारी जिस पर बिहार बंगाल और झारखंड में 15 केस दर्ज है अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल से डकैती कांड में जेल से बाहर छूटा था और फिर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि राजू सोनार के बारे में अपराधीक इतिहास पता किया जा रहा है, लेकिन बाकी पकड़े गए तीनों अपराधियों का पहले से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। साथ ही गिराेह के अन्य अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Loving Newspoint? Download the app now