– विधिक माप विज्ञान अधिकारी नापतोल विभाग ने किया दुकानों का निरीक्षण
ग्वालियर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर में नापतौल विभाग द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों में नमकीन व खान-पान की दुकानों, किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर आदि प्रतिष्ठानों के तौल – माप उपकरणों की जाँच की जा रही है. जिन संस्थानों पर नापतोल से संबंधित अनियमितताएं सामने आ रही हैं उनके खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम व नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को जाँच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 7 दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
नापतोल विभाग के विधिक माप विज्ञान अधिकारी व्हीएस सिंघानिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित रोली मिष्ठान भंडार, सोनी जी किराना एवं जनरल स्टोर, अंकित किराना एवं जनरल स्टोर, शीतल किराना स्टोर व श्रीराम किराना स्टोर पर तौल कांटा सत्यापित नहीं पाया गया. इसी प्रकार जोधपुर मिष्ठान भंडार कटोरा ताल रोड एवं रोस्टेड जीरा नमकीन टोस्ट के पैकेटो एवं मिठास अचलेश्वर रोड के पैकेटों पर आवश्यक घोषणा अंकित नहीं पाईं गईं. इस आधार पर इन फर्मों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मीन राशिफल 10 अक्टूबर 2025: क्या आज प्यार में मिलेगी बड़ी खुशखबरी?
जिलाध्ययक्षों की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं के असंतोष पर प्रभारी ने चेताया, कहा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
आदिवासी परिवार अबुआ आवास दिलाने का लगाता रहा गुहार, गिरा घर
'99% लोग आंखों में ड्रॉप डालते समय करते हैं गलती', जानें स्टेप-बाय-स्टेप सही तरीका
भारत में UPI, तो अमेरिका में कौन सा डिजिटल पेमेंट सिस्टम है? जानिए इसके बारे में...