गोपेश्वर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को भराडीसैण में मार्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने चंद्र सिंह नेगी की दुकान में चाय का आनंद भी लिया।
बुधवार को उत्तराखंड विधान सभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री धामी भराड़ीसैण में ही रूके। गुरूवार को उन्होंने प्रातः काल भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर चाय की चुस्कियों ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार क जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। गैरसैंण केवल हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना, रेल मंत्री ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा
'उसे भारत का टी20 उप-कप्तान इसलिए चुना गया है, क्योंकि उसमें क्षमता है' शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरा पूर्व भारतीय
गांव में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गया बोलाˈˈ भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ
दूध पर जमेगी पराठे जैसी मोटी मलाई, घी से भर जाएगा जार, पूनम देवनानी ने बताया राज, बस 2 गलतियों से होगा बचना
महाराष्ट्र : राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, नगर नियोजन और ट्रैफिक जाम पर चर्चा हुई