हरिद्वार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . रुड़की में बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष व बसपा नेता योगेश प्रमुख पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के द्वारा हमले के दौरान इस्तेमाल वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है.
गौरतलब है कि रुड़की-हरिद्वार रोड पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों व लोहे की रोड से हमला किया था,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.घटना को अंजाम दे हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल योगेश प्रमुख फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.
शंकरपुरी रूडकी निवासी योगेश प्रमुख के भाई उमेश कुमार ने कोतवाली रूडकी पर विस्तृत शिकायती पत्र दिया था. कल दलित समाज के लोगों ने 48 घंटे में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि दर्ज मुकदमें की पड़ताल एवं आरोपित युवकों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने वारदात में शामिल रहे 02 आरोपित को दबोचने में कामयाबी हासिल की. पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में सुमित पुत्र पप्पू व राजन पुत्र पप्पू निवासी मकदुमपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार शामिल हैं.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

Silver Price: पूरी दुनिया की चांदी हड़बड़ी में क्यों जमा कर रहा है चीन, अमेरिका से छिड़ेगी नई जंग, वजह हैरान करने वाली

Crude Oil Price: ओपेक उत्पादन प्लान से दबाव में कच्चे तेल की कीमत, यूएस-चीन ट्रेड डील पर असर

Rajasthan: प्रदेश में हो सकता हैं मंत्रिमंडल में फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों को भी मिल सकती हैं...

25 नवंबर को अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी: नृपेंद्र मिश्र

18.3 करोड़ Email Passwords लीक, आपका Gmail पासवर्ड चोरी हुआ क्या? ऐसे करें चेक





