नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जान को खतरा बताने वाले उनके वकील मिलिंद डी पवार ने जग हंसाई के बाद आज काेर्ट से अपना बयान वापस ले लेंगे। पुणे की कोर्ट में वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में पवार ने राहुल गांधी की जान को खतरा बताते हुए एक याचिका (परसिस) दाखिल की थी।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब खुद वकील ने एक बयान जारी कर कहा कि यह बयान उन्होंने राहुल गांधी से बिना किसी निर्देश और सलाह के दाखिल किया था। राहुल गांधी ने इस परसिस को लेकर नाराजगी जताई और इसकी सामग्री से साफ असहमति जताई है। मिलिंद पवार ने अपने बयान में कहा कि वे इस परसिस को गुरुवार को औपचारिक रूप से वापस लेने लेंगे।
उल्लेखनीय है कि वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुणे में आपराधिक मानहानि का मामला चल रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को पुणे की विशेष सांसद-विधायक अदालत ने राहुल गांधी के वकील द्वारा दायर एक याचिका को रिकॉर्ड पर लिया, जिसमें राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.pf0{}
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के 32 लाख विद्यार्थियों ने दी दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि
असमय कर नहीं देनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : संजय
देश में अब भी विभाजनकारी शक्तियां सक्रिय, सावधान रहने की जरूरत : बाबूलाल
उज्जैनः स्वदेशी जागरण मंच ने जलाया विदेशी कम्पनियों का पुतला
उज्जैनः महिला तस्कर पकड़ाई, एक किलो से अधिक गांजा जब्त