-संदिग्ध 49 मोबाइल नंबर और 113 बैंक खातों का विवरण एकत्रित
बांदा, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बांदा जिले में रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 36 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध 49 मोबाइल नंबर और 113 बैंक खातों का विवरण एकत्रित किया है. पुलिस दो दिन पुराने इस मामले में पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक को ठगी की पूरी रकम वापस करा चुकी है.
ठगी के इसी मामले की जांच आगे बढाते हुए एसपी पलाश बंसल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल (I4C) से प्राप्त सूचना के आधार पर बांदा से जुड़े 49 मोबाइल नंबर और 113 बैंक खातों की पहचान की गई है. इनमें से लगभग 96 मोबाइल नंबर और बैंक खातों का उपयोग साइबर ठगी, डिजिटल फ्रॉड, फिशिंग और अन्य ऑनलाइन अपराधों में किया जाना पाया गया है.
साइबर पुलिस ने जिले के विभिन्न बैंकों के सहयोग से इन मोबाइल नंबरों और खातों की गहन जांच एवं सत्यापन की कार्यवाही की है. संबंधित व्यक्तियों और खाताधारकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है. कुछ मोबाइल नंबरों पर संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के प्रमाण भी मिले हैं, वहीं साइबर ठगों से लोगों को सतर्क करने के लिए पुलिस ने ठगी के शिकार रिटायर्ड शिक्षक का पुलिस द्वारा वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें शिक्षक ने बताया कि उन्हें साइबर अपराधियों ने ड्रग्स की स्मगलिंग करने का आरोप लगाते हुए डिजिटल अरेस्ट किया था. साइबर पुलिस टीम व बैंक ने मेरी जीवन भर की कमाई बचाकर अपराधियों के मंसूबे नाकाम कर दिए.
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

बिहार चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की सिफारिश नहीं: चुनाव आयोग

बीएसएफ और आरपीएफ ने 30 लाख रुपए से ज्यादा सोने के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं : पंकज कुमार सिंह

Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एकता पदयात्रा में शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु, फरीदाबाद वालों के लिए जरूरी अपडेट?

राजगढ़ःजहरीला पदार्थ पीने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत





