दमोह 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह को हेली सेवा की सौगात मिलने जा रही है. दमोह से अब हवाई यात्रा के माध्यम से जिले वासियों के लिए अन्य महानगरों तक जाने के लिए एक विशेष सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी.
Madhya Pradesh सरकार के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मस्य राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया यह सुविधा उन जिलों के लिए प्रदान की गई है, जहां हवाई सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि दमोह को भी इसमें जोड़ा गया है. फिलहाल में होमगार्ड ग्राउंड में बने हेलीपैड का उपयोग किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो एक नया हेलीपैड तैयार किया जाएगा. एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री लोधी ने बताया यह सेवा 365 दिन जारी रहेगी. आने वाली समय में इसमें कुछ और विस्तार समय और मांग के अनुसार किया जाएगा.
उन्होंने बताया Madhya Pradesh सरकार की यह विशेष सौगात दमोह जिले वासियों को मिलने जा रही है. शीघ्र ही दमोह से हेली सेवा का शुभारंभ होने की तिथि घोषित कर दी जाएगी. उसकी समय सारणी और किन-किन नगरों को यह हेली सेवा जोड़ेगी क्या किराया होगा इसकी जानकारी भी जल्द जनमानस के सामने होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

कैनबरा में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड? आखिरी बार जब खेले थे तो कंगारुओं के पसीने छूट गए थे

फांसी के इंतजार में काटी 12 साल की जेल, बरी होने पर मांगा मुआवजा

राफेल से टक्कर लेने वाला चीनी J-10C लड़ाकू विमान खरीदेगा ये मुस्लिम देश! समझौते के बाद भी तुर्की को देगा धोखा? टेंशन में खलीफा

बोल्डनेसˈ की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक﹒

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया JE 2025 के लिए अधिसूचना, 2570 पदों पर आवेदन करें




