रायगढ़, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जन्माष्टमी मेले से लौट रहे एक युवक के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। जूटमिल थाना क्षेत्र में 6 बदमाशों ने युवक को घेरकर उसकी चांदी की चैन और 5 हजार रुपये नकद लूट लिए। पीड़ित ने आज रविवार कओ जूटमिल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के ब्रजराजनगर निवासी ऋषि झरिया (21) अपने दोस्तों शिव मेहर, आनंद झरिया और सुमीत मेहर के साथ रायगढ़ स्थित अपनी मौसी के घर आया हुआ था। शनिवार देर रात सभी मीना बाजार घूमकर लौट रहे थे।
रात करीब 11 बजे रास्ते में 6 युवकों ने उन्हें रोक लिया और रुपए की मांग करने लगे। धमकी मिलने पर ऋषि के दोस्त वहां से भाग निकले, जबकि बदमाशों ने ऋषि को पकड़कर उसकी गले की चांदी की चैन और जेब में रखे 5 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित युवक घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और रविवार सुबह जूटमिल थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में डीएसपी सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि पीड़ित ने लूट की लिखित शिकायत दी है। मामले की तस्दीक की जा रही है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
AUS vs SA ODI: साउथ अफ्रीका की टीम में हुई 19 साल के Kwena Maphaka की एंट्री, Baby AB को लेकर भी आई अच्छी खबर
संसद में विपक्ष का प्रदर्शन, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित
भारत में जीएसटी में सुधार और ब्याज दरों के कम होने से घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा: मॉर्गन स्टेनली
शेख हसीना के बेटे ने दुख के साथ कहा- बांग्लादेश में अब शोक मनाना अपराध
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैंˈ मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी