कानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय डॉ सम्पूर्णानन्द वाद–विवाद प्रतियोगिता में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेनाझाबर की प्रतिभाशाली छात्रा बहन उन्नति सिंह (पक्ष) एवं भाई कनिष सिंह (विपक्ष) ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. इस उपलब्धि पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बृज मोहन कुमार सिंह ने कहा कि छात्राें ने यह मुकाम हासिल कर खुद का ही नहीं कि विद्यालय का नाम भी रोशन किया है.
प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने सशक्त तर्क, प्रभावशाली अभिव्यक्ति और उत्कृष्ट विषय-ज्ञान के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बृज मोहन कुमार सिंह ने कहा कि यह सफलता छात्राओं के परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के प्रेरणादायक वातावरण का परिणाम है. इसके अलावा ये सभी छात्र उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो किसी भी विषय मे खुद को साबित करना चाहते हैं. उन्होंने यह मुकाम हासिल कर खुद का ही नहीं कि विद्यालय का नाम भी रोशन किया है. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों की ओर से छात्रा बहन उन्नति सिंह और छात्र भाई कनिष सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

5 साल बाद मायके से लौटी पत्नी, घरवाली को देखते ही पति ने लगाई फांसी! मियां-बीवी के झगड़े का घातक अंत

एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई महिला, अंदर से आ` रही थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 80% तक बढ़ सकता है वेतन!

इन गलतियों से खराब हो सकता है कार का व्हील अलाइनमेंट, ड्राइव करते समय बरतें ये सावधानियां

लोन लेते समय कहीं आप न हो जाएं फ्रॉड का शिकार, लोन लेते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, जानें डिटेल्स




