धमतरी, 29 अप्रैल .मंगलवार 29 अप्रैल को महापौर कक्ष में एमआईसी की बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. इसके अलावा सामान्य सभा में लाए गए विषयों की समीक्षा भी की गई. नगर निगम में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में जल संकट, हाईटेक बस स्टैंड, डस्टबीन खरीदी मामला सहित विभिन्न विक्रास के विषयों पर चर्चा की गई. जल संकट को देखते हुए तत्काल मोटर खरीदी कर पंप बदलने के निर्देश दिए गए हैं.
25 अप्रैल को सामान्य सभा व बजट बैठक रखी गई थी. इन्हीं विषयों को लेकर 29 अप्रैल को महापौर कक्ष में एमआईसी की बैठक हुई. जिसमें कई एजेंडा पास किए गए.
शहर में जल संकट को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन जगहों में मोटर पम्प की क्षमता कम है वहां नया मोटर पंप लगाया जाएगा. जहां जल स्तर नीचे चला गया है वहां पाइप लाइन बढ़ाई जाएगी. तत्काल मोटर पंप और पाइप खरीदने के निर्देश दिए गए है. अभी 25 मीटर खरीदे जाएंगे. नए बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के विषय पर चर्चा करने पर यह निष्कर्ष निकला कि इसे 2023 में ही हेंड ओवर हो जाना चाहिए था. लेकिन अब तक नहीं हो पाया है. दो माह के अंदर तत्काल काम समाप्त करने के निर्देश ठेकेदार को दिया जाएगा. इसी तरह से अधिक रेट में डस्टबिन खरीदी के अलावा डस्टबीन चोरी का भी मामला सामने आया है. कुछ समय पहले तहसीलदार के द्वारा छापेमारी के दौरान पार्षद के घर बड़ी मात्रा में डस्टबिन पाई गई थी. इस मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
गुणवत्ताहीन कार्यों में नहीं होगा पेमेंट: रामू रोहरा महापौर रामू रोहरा ने बताया कि एमआईसी की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा हुई है. कई मामलों में कार्यवाही के निर्देश लिए गए हैं. शहर में कहीं भी गुणवत्ताहीन कार्य पर ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा. मकई तालाब तक पाइप लाइन में भी भुगतान नहीं किया गया है. ठेकेदारों को निेर्देशित कर दिया गया है कि वे सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक कार्य करें. बस स्टैंड मामले में एनओसी मिल गई है. शहर में सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने की लगातार शिकायतें आ रही थी. जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. सुबह यदि किसी घर में मटेरियल गिराया जाता है तो उसे दोपहर तक हटा लें. इससे यातायात बाधित होता है. बारिश के पूर्व शहर में जल भराव से निपटने के संबंध में भी चर्चा की गई.
बैठक में महापौर रामू रोहरा, स्पीकर कौशिल्या देवांगन, एमआईसी सदस्य नरेन्द्र रोहरा, विजय मोटवानी, निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, श्यामलाल नेताम, पिंटू यादव, हिमानी साहू और विभा चंद्राकर शामिल हुए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक पर युवती को अगवा करने के आरोप में केस दर्ज
तुष्टिकरण व वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए संविधान को कुचलती रही कांग्रेसः विष्णुदत्त शर्मा
जबलपुर के राजस्व अभिलेखागार को बनाया गया आधुनिक
ईडी ने मप्र में शराब कारोबारियों से 7.44 करोड़ रुपये और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त
अहमदाबाद की अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका