नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति का यह संबोधन शाम सात बजे से आकाशवाणी के समस्त राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी में और उसके बाद अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा।
दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण के बाद क्षेत्रीय भाषाओं में राष्ट्रपति के संबोधन का प्रसारण संबंधित क्षेत्रीय चैनलों पर किया जाएगा। इसी प्रकार, आकाशवाणी अपने क्षेत्रीय नेटवर्क के माध्यम से रात 9:30 बजे क्षेत्रीय भाषाओं में संबोधन का प्रसारण करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
देवास: बैंक का एटीएम काटकर लूट का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर: डोला नगर परिषद के रिहायशी क्षेत्र में दिखा भालू, गस्ती दल कर रहा निगरानी
अनूपपुर: सामतपुर तालाब में होमगार्ड एवं एसडीईएफआर के जवानों ने लहराया तिरंगा
विभाजन की विभीषिका का पीड़ा और बलिदान की भरपाई कर पाना असंभव: मुख्यमंत्री
राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने धर्मांतरण कानून को और कठोर बनाने का किया स्वागत