सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भोरेर आलो थाने की पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रज्जाक इस्लाम है। वह सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी इलाके का रहने वाला है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने रज्जाक को आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया नदी पुल से गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, भोरेर आलो थाने की पुलिस ने आमबाड़ी अंचल मोड़ स्थित करतोया पुल पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को घूमते देखा। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोक कर उससे पूछताछ की। बाद में उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक नामजद अपराधी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक बंदूक के साथ यहां क्या कर रहा था। भोरेर आलो थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
कब होंगे पंचायत और निकाय चुनाव? राजस्थान में अटका है लोकतंत्र का पहिया, जानें क्या है असली वजह ?
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनाओं को 2028 तक मिलने लगेंगे तीन हजार रुपए : मोहन यादव
मणिपुर : राज्य सरकार ने 'कारगिल विजय दिवस' पर श्रद्धांजलि अर्पित की, शांति और विकास की प्रतिबद्धता दोहराई
ट्विंकल के सामने काजोल ने खोली दिल की बात, कहा- उम्र बढ़ने पर चिंता होती है
कारगिल विजय दिवस : टाइगर डिवीजन ने पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया, शहीदों को श्रद्धांजलि दी