कठुआ 05 मई . कठुआ शहर में नहर किनारे बने वॉटर फ्रंट का डीसी कठुआ ने दौरा किया. इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक भी उनके साथ मौजूद रहे. दौरे के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए जगह को चिन्हित किया गया.
डीसी कठुआ ने लोगों से अपील की है कि साइकलिंग ट्रेक के ऊपर दो पहिया वाहन न चलाएं. वहीं उन्होंने नहर किनारे बने 15 रेस्टोरेंट चलने वाले को भी मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि 15 रेस्टोरेंट में ज्यादातर महिलाएं काम कर रही हैं जो नारी शक्ति को दर्शाता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वॉटर फ्रंट किनारे बनी दुकानें और उसके आसपास स्वच्छता बनाएं रखें ताकि बाहर से जो भी लोग वाॅटर फं्रट परियोजना को देखने आएं, तो वो एक अच्छा संदेश लेकर जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वाॅटर फं्रट परियोजना कठुआ शहर की लाइफ लाइन होगी. उन्होंने कहा कि जो उन्होंने योजना बनाई थी, उससे भी बेहतर हुआ है. उन्होंने कहा कि नहर के ऊपर ब्रिज भी जल्द बनाए जाएंगे जिससे लोग आसानी से नहर के एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा सकेंगे. इसी प्रकार 15 दुकानों के अलावा इसी लेने पर और भी दुकाने बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन 15 दुकानों में ज्यादातर महिलाएं कम कर रही है और हर एक रेस्टोरेंट में कम से कम पांच कर्मचारी काम कर रहे हैं. इससे 15 परिवारों के साथ-साथ 75 लोगों को भी रोजगार मिला है. डीसी कठुआ ने कहा कि वाॅटर फं्रट पर आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी पार्किंग के लिए जगह चुनी गई है वहीं पर अपने वाहन खड़ा करें और आसपास पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
Petrol-Diesel Price: सोमवार के लिए जारी हो चुकी है कीमतें, जान लें आप
Stocks in News 19 May 2025: BEL, बजाज ऑटो, मैक्स हेल्थ, सन फार्मा, DLF, अरविंद फैशन के शेयर रहेंगे फोकस में
कार्लोस अल्कराज ने सिनर को हराकर इटालियन ओपन खिताब जीता
खेलो इंडिया बीच गेम्स की शुरुआत आज से दीव में, 1000 से अधिक एथलीट लेंगे भाग
20 मई को खुलेगा Borana Weaves IPO, GMP ने मचा रखी है हलचल, निवेश करने के पहले चेक करें 10 प्रमुख बातें