पलवल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमर शहीद लांस नायक मनमोहन भारद्वाज की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को गांव बहीन में शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज रावत, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने शहीद मनमोहन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम सभी लोग खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की रक्षा करते हुए शहादत देना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशा होगा।
उपायुक्त ने कहा कि हमें शहीदों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए बल्कि उनका शहीदी दिवस धूमधाम से मनाना चाहिए। शहीद मनमोहन भारद्वाज ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मनोज रावत ने कहा कि शहीद मनमोहन भारद्वाज ने मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, वह हमेशा युवाओं को प्रेरित करता रहेगा। उनका नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव बहीन के लोगों को गर्व है कि यहां से देश के लिए इतना बड़ा बलिदान देने वाला वीर सपूत निकला।
गौरतलब है कि शहीद लांस नायक मनमोहन भारद्वाज पलवल जिले के बहीन गांव के रहने वाले थे। 2023 में लेह-लद्दाख में सेना के एक ट्रक के खाई में गिरने से हुए हादसे में वे शहीद हो गए थे। इस अवसर पर तहसीलदार प्रेम प्रकाश, मनोज रावत, कार्यक्रम संरक्षक चौधरी सुमेर सिंह जेलदार रावत पाल, विक्रम सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बहीन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहेे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
जस्सी गिल से लेकर रेश कथूरिया तक, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने जसविंदर भल्ला को दी श्रद्धांजलि
बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी, एक दिन में पांच लोगों की मौत
Nissan Magnite की बंपर डिमांड, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी कर लेंगे बुकिंग
गुलाबी पानी पीते ही कील-मुंहासे होंगे छूमंतर! फ्रिज में पड़ी चीजों से बनाओ Detox Water, 2 मिनट में होगा तैयार
हादसे से बाल-बाल बचे Wiaan Mulder, फिर कप्तान का विकेट झटककर ऑस्ट्रेलियाई को दिया बड़ा झटका; देखिए VIDEO