जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी सान्निध्य में पंच दिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत रूप चतुर्दशी, sunday , 19 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से नि:शुल्क महालक्ष्मी-गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली वैदिक विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराएगी.
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता और दरिद्रता, रोग-शोक नाश के लिए श्रीलक्ष्मी गायत्री महामंत्र से विशिष्ट हवन सामग्री आहुतियां अर्पित कराई जाएंगी. श्रीवृद्धि के लिए कमल गट्टा और खीर से भी अग्नि देवता का आहुतियां प्रदान की जाएंगी. श्रद्धालुओं को पूजन-हवन सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जाएगी. किसी भी वस्तु को साथ लाने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि अधिक लाभ के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने घर से कपूर, लौंग, इलायची और गुगल धूप ला सकते हैं.
समय की पाबंदी की सीख देेने के उद्देश्य से यज्ञ स्थल पर सुबह आठ तक प्रवेश करने वाले वाले श्रद्धालुओं को दीपावली पूजन का चित्र, गोमय सामग्री, सुहाग की सामग्री नि:शुल्क उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी. इन सब सामग्री को Saturday शाम को संध्या झांकी में ठाकुरजी के श्रीचरणों में रखकर गंगा जल से अभिसींचन किया जाएगा. गायत्री परिवार Rajasthan के मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यज्ञ के दौरान धन के ज्ञानपूर्वक सदुपयोग पर विशेष उद्बोधन भी होगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
अगले चरण का चीन-अमेरिका व्यापार परामर्श आयोजित होने की उम्मीद
बीसीसीआई ने पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में मारे गए अफगान क्रिकेटरों की मौत पर शोक जताया
BAN vs WI: बांग्लादेश ने धमाकेदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को पहले ODI में 74 रनों से किया पराजित
बाथरूम में नहाने घुसी महिला, अंदर दिखी बास्केट बॉल जितनी` बड़ी सी मकड़ी और फिर..
चीन ने डब्ल्यूटीओ के नियमों और दायित्वों के अमेरिका के कार्यान्वयन पर रिपोर्ट जारी की