राजगढ़, 4 जून (Udaipur Kiran) । ब्यावरा-सुठालिया रोड़ पर ग्राम जेपला-सिलपटी के बीच बुधवार दोपहर बाइक के सामने अचानक हिरण ने छलांग लगा दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला भय खाकर सड़क पर गिर गई, हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसे निजी वाहन के द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार सुठालिया रोड़ स्थित ग्राम जेपला-सिलपटी के बीचे बाइक के सामने अचानक हिरण ने छलांग लगा दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठी दिनीशा (35) पत्नी लक्ष्मीनारायण यादव निवासी कड़ियाहाट थाना सुठालिया सड़क पर गिर गई, हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया है कि बाइक चालक लक्ष्मीनारायण और उसकी पत्नी मंगलवार रात बीनागंज में आयोजित शादी समारोह से लौटकर ब्यावरा में रिश्तेदार के यहां रुके थे और सुबह गांव कड़ियाहाट जाने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

सड़क पर घूमी तेज रफ्तार कार, फिर मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकराई, 3 इंजीनियर्स की मौत... पुणे में दर्दनाक हादसा

पैसे देकर भी नहीं मिला होटल, हनीमून हुआ बर्बाद, अब टूर एंड ट्रैवल कंपनी 9 पर्सेंट ब्याज सहित देगी 10 लाख

सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा बाघ ST-21, मात्र 700 मीटर की दूरी से हुआ रोमांचक सामना

विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में अलवर की आस्था अग्रवाल ने कराया टॉस, गूगल-पे की मार्केटिंग मैनेजर हैं आस्था

अजमेर में आज कई इलाकों में पांच घंटे तक बिजली बंद रहेगी, टाटा पावर ने जारी किया शटडाउन शेड्यूल




