औरैया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी एक महिला ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों पर अपहरण का प्रयास करने और हत्या की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर नामजद चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला कमलेश कुमारी का आरोप है कि विवाद की जड़ पुश्तैनी जमीन है, जिस पर उसके परिवारजन जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इस मामले में उसने पहले भी तहसील दिवस पर अजीतमल में शिकायत की थी, जिस पर अभी सुनवाई चल रही है।
कमलेश का कहना है कि जब परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, तो वे उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि पीड़िता की तलाश करते हुए वे जाजपुर स्थित उसकी बहन के घर पहुंच गए और वहां गाली-गलौज करते हुए जबरन उसे सफेद बोलेरो में बैठाने लगे। इसी दौरान उनमें से एक ने कहा कि इसे मारकर यमुना में फेंक दो, सब रफा-दफा हो जाएगा।
इस मामले में जब पुलिस से संपर्क किया गया तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित नारायण ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जांच कराई जा रही है, जैसे ही तहरीर मिलेगी, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
अगर बच्चे केˈ गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
ये हैं देशˈ के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम