नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक कम्पनी के अधिकारी से 1.97 करोड़ रुपए की साइबर अपराधियों ने ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की ओएसिस होम्स सोसाइटी में रहने वाले संदीप जैन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बाइक बनाने वाली एक कम्पनी में अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि 15 जून को उन्हें एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने मैसेज करने वाले की बातों पर विश्वास करके उनके बताए अनुसार साथ सम्पर्क किया। एक स्टॉक ट्रेडिंग ग्रुप में वह जुड़ गए। इस ग्रुप में शेयर बाजार और ट्रेडिंग करने पर लाखों का मुनाफा होने की जानकारी दी जा रही थी। इसमें कुछ लोग शेयर मार्केट की ट्रेनिंग दे रहे थे।
ग्रुप में बताया गया की कम्पनी के सीईओ शेयर बाजार के बारे में बताएंगे। 23 जून को निवेश के लिए शिकायतकर्ता को गूगल पर ही एक फॉर्म भरने को कहा गया। बताया गया कि निवेश के लिए फॉर्म भरने वाले लोगों में से कुछ का ही चयन होगा। 25 जून को एक ऐप डाउनलोड करवाया गया। पीड़ित से एक अकाउंट भी खुलवाया गया। शुरुआत में कम रकम का निवेश किया। इसमें मुनाफा होने पर उन्हें लालच आया तथा धीरे-धीरे करके उन्होंने 14 बार में एक करोड़ 97 लाख रुपया इन्वेस्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि ऐप पर अपनी रकम करोड़ों रुपए में दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे टैक्स के एवज में एक करोड़ 65 लाख रुपए और देने का दबाव बनाया। तब उन्हें शक हुआ और उन्होने पैसा जमा न करने से मना कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने उनसे सम्पर्क तोड़ लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
Dev Accelerator IPO ग्रे मार्केट में 16% प्रीमियम पर ट्रेड, क्या है विशेषज्ञों की राय, जानें प्राइस बैंड सहित सारे डिटेल्स
प्रेमी से वीडियो` कॉल पर पकडी बीवी तो बेलन मार-मारकर पति का तोड डाला ये अंग
नेपाल प्रदर्शन : गृह मंत्री के बाद कृषि मंत्री का इस्तीफा, प्रदर्शन के कारण काठमांडू में फिर से कर्फ्यू
जीएसटी 2.0 के रोलआउट के साथ बड़े पैमाने पर मिलेगा उपभोग को बढ़ावा : रिपोर्ट
आशी सिंह ने 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' के कलाकारों के साथ शेयर किया वीडियो