बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा से ही अपने रिश्ते और खूबसूरत पलों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रशंसक भी दोनों को साथ देखना बेहद पसंद करते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस जोड़ी का एक विशेष वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों मिलकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो अंबानी परिवार की एंटीलिया स्थित वार्षिक गणेश पूजा का बताया जा रहा है। इस मौके पर दीपिका और रणवीर पारंपरिक परिधानों में बेहद शालीन और खूबसूरत लग रहे थे।
वीडियो में एक और चीज़ ने सभी का ध्यान खींचा और वह था रणवीर का नया लुक। अभिनेता ने अपनी दाढ़ी-मूंछ पूरी तरह से ट्रिम करवा ली है और बाल भी छोटे कर लिए हैं। यह नया अंदाज़ उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस साल की गणेश चतुर्थी दीपिका और रणवीर के लिए बेहद खास रही। दरअसल, यह उनकी बेटी दुआ के जन्म के बाद उनकी पहली गणेश चतुर्थी है। इस जोड़े ने बीते साल 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया था। ऐसे में बप्पा के आगमन का पर्व उनके लिए भावनात्मक और यादगार रहा।
गणेश चतुर्थी के मौके पर एंटीलिया में हमेशा की तरह सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, लेकिन दीपिका और रणवीर की मौजूदगी ने इस भव्य आयोजन को और भी खास बना दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी
मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया, विश्वनाथ पाल बने यूपी प्रदेश अध्यक्ष, बसपा में बड़े बदलाव
क्या PM मोदी 75 साल की उम्र में होंगे रिटायर, RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी