उदयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उदयपुर में शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना में दिलीप चितारा (40) नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी अलका (37) और दो बेटों, खुश (6) और मनवीर (4) की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर, सेक्टर-5 में हुई, जहां परिवार किराये के मकान में रहता था।
यह घटना तब सामने आई जब मकान मालिक रवि सचदेवा ने दिन भर दिलीप के घर से कोई गतिविधि न होने और बच्चों के दिखाई न देने पर ध्यान दिया। उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां दिलीप को फंदे से लटका हुआ पाया गया। आरंभिक तौर पर सामने आया कि उनकी पत्नी अलका की केबल वायर से गला घोंटकर हत्या की गई थी और दोनों बच्चों को कीटनाशक दिया गया था। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें दिलीप ने बताया कि वह कोविड-19 महामारी के बाद गंभीर आर्थिक संकट में था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। दिलीप हिरण मगरी में एक अचार और जनरल स्टोर का मालिक था, जो किराये पर था। पुलिस ने शवों को मुर्दाघर भेज दिया है और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है।
—-
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
Samsaptak Yog 2025: 28 जुलाई से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, न्यायधीश शनि बनाएंगे विशेष योग
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'
मंथली एक्सपायरी वीक में शेयर बाज़ार में मच सकती है हलचल, ये दो स्टॉक दे सकते हैं मुनाफा : राजेश पालविया की राय
Video: IGL की गैस पाइपलाइन में दौड़ा करंट, 16 सेकंड चक चिपकी रही मासूम, फिर ऐसे बची जान, देखें वीडियो