अररिया, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
अररिया–गलगलिया रेललाइन के उद्घाटन से पूर्व ही रेल मंत्रालय ने तीन नई ट्रेनों की घोषणा की है, जो पूजा स्पेशल के रूप में संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों के पूजा बाद स्थायी परिचालन की संभावना है, जिससे सीमांचल के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
नई घोषित ट्रेनों में न्यू जलपाईगुड़ी – पटना एक्सप्रेस वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी – गोमती नगर एक्सप्रेस वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी – नरकटियागंज एक्सप्रेस वाया सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज, अररिया, फारबिसगंज, दरभंगा बाईपास, सीतामढ़ी है।
इसके अतिरिक्त, सीमांचल के यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। अब सहरसा से चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार कर नरपतगंज से अमृतसर तक चलाया जाएगा, जिससे पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कार्यरत व प्रवासी मजदूरों को सीधा लाभ होगा।
रेलवे बोर्ड के इस निर्णय पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है कि आज सीमांचल को एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही हैं। इन ट्रेनों से अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, ठाकुरगंज सहित पूरे सीमांचल की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
15 लाख का` कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
एक गाँव में` एक विधवा और उसकी 6-7 साल की छोटी बेटी रहती थी। दोनों गरीबी में किसी तरह अपना जीवन काट रहे थे। एक दिन माँ सुबह-सुबह घास लाने गई और साथ में काफल भी तोड़ लाई। बेटी ने काफल देखे तो उसकी खुशी का
फिल्म 'लोकाह: अध्याय 1 चंद्र' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
भारत सीएएफए नेशंस कप के तीसरे स्थान के प्लेऑफ़ में पहुँचा
ज्ञान और संस्कार का संबल बनते शिक्षक– देवनानी