-जांच के बाद हाेगी कार्रवाई : दिनेश झा
अंबिकापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में टॉयलेट जाने को लेकर महिला शिक्षिका द्वारा दी गई सजा के कारण दूसरी कक्षा की एक छात्रा खड़े होने और चलने फिरने की हालत में नहीं है। चिकित्सकों के अनुसार उसके पैरों की मांस पेशियां चाेटिल है।
पीड़ित छात्रा आठ साल की समृद्धि गुप्ता ने मीडिया काे शनिवार को बताया कि स्कूल में टॉयलेट जाते समय रास्ते में शिक्षिका नम्रता गुप्ता मोबाइल चलाते हुए मिली। उन्हाेंने समृद्धि सेे कक्षा से बाहर आने का कारण पूछा जिस पर छात्रा ने उन्हें बताया कि वह टायलेट जा रही है।
जवाब सुनने के बाद शिक्षिका ने उसे दो डंडे मारे और कक्षा में लाकर 100 बार उठक-बैठक कराई।
इस बीच सीतापुर बीईओ इंदु तिर्की ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । आगामी दो दिनों में शिक्षा विभाग की टीम मामले की जांच करेगी और यदि शिक्षिका दोषी पाई जाती हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा का कहना है कि मामले के बारे में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिली तो मामले की जांच कराई जाएगी।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसके घुटने के नीचे दर्द होने लगा और वह चल फिर नहीं पा रही है। निजी अस्पताल में उसका इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार समृद्धि के पैरों की मांस पेशियां चाेटिल हैं जिसके कारण वह खड़ी नहीं हो पा रही है । समृद्धि के पिता मनोज गुप्ता अंबिकापुर में काम करते हैं। वह अपने पिता के भाई अनुराग गुप्ता के घर गुतुरमा में रहकर डीएवी प्रतापगढ़ में पढ़ती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
Bhajanlal ने जबरन धर्मांतरण को रोकने के बिल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- उन्हें यह अंदेशा था कि…
अपराजिता के पुष्प : केवल 'मां' को ही नहीं भाता, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गुणकारी
Apple का कमाल! 5.6mm मोटा iPhone 17 Air लॉन्च, जानें भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy S25 FE जानें क्या होगा खास
Pitru Paksha 2025: नहीं जा सकते हैं गया तो फिर इन जगहों पर भी कर सकते हैं अपने पूर्वजों का श्राद्ध