भोपाल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार काे) कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। साथ ही टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आई टी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सहित सभी प्रमुख सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और व्यावसायिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री मीडिया, जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि कोलकाता में होने वाले इंटरएक्टिव सेशन में पीएम मित्रा पार्क की निवेश संभावनाओं को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही निवेश-उपयुक्त परियोजनाएं, इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स, प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाल ही में लागू की गई 18 नई निवेश नीतियों की जानकारी साझा की जाएगी। इज ऑफ डुईंग बिजनेस के तहत निवेशकों के लिए सुगम वातावरण और राज्य की मजबूत आधारभूत संरचना को भी उजागर किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश फिल्म प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और निवेश-अनुकूल माहौल को दिखाया जाएगा। यह फिल्म उद्योग जगत को निवेश के लिए उपलब्ध अवसरों और लाभों से परिचित कराएगी। वहीं, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को विस्तृत प्रस्तुति देंगे, जिसमें निवेश-उपयुक्त परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों में अवसरों और नीतिगत सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
98 यात्रियों संग मानसरोवर यात्रा पर गईं बयाना MLA ऋतु बनावत नेपाल में घिर, परिजन कर रहे सुरक्षित वापसी की कामना
खत्म हो रही Elon Musk की बादशाहत! Oracle के को-फाउंडर Larry Ellison और मस्क के बीच नंबर 1 की कुर्सी के लिए लगी रेस
मनोरंजन की दुनिया में हलचल: 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' ने मचाई धूम, करिश्मा कपूर के बच्चों का बड़ा कदम!
क्या 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर कर पाएंगी कमाल? जानें ताजा आंकड़े!
Rajasthan weather update: लोगों को मिली भारी बारिश से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम