– 21 हजार रूपये का दिया इनाम
हरिद्वार, 23 मई . श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मासूम के कातिल को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया और 21 हजार रूपए का इनाम दिया. पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस प्रशाशन से वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की. महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि आरोपित पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलायी जाए. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नशे पर रोक लगायी जाए. सत्यापन अभियान चलाकर घाटों पर फैले नशेड़ियों को जिले से बाहर किया जाए. जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके. इस दौरान बृजमोहन भारद्वाज एवं कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
खाद्य पदार्थों में मिलावट: स्वास्थ्य पर प्रभाव और सावधानियाँ
Adani का 5kW सोलर सिस्टम: ऊर्जा की बचत का सही विकल्प
18 वर्षीय युवक की आत्महत्या: अपमानजनक घटना के बाद उठी आवाज़ें
पोलैंड में 13 साल तक मां की लाश को घर में रखने का चौंकाने वाला मामला
आज का मेष राशिफल, 24 मई 2025 : कमाई के स्रोत बनेंगे लेकिन खर्च भी आज बना रहेगा