इंदौर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर में Saturday को बच्चों से भरी एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को कॉलोनी के एक खाली मैदान में जा कर रोका और बच्चों को बस से बाहर निकाला. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बस जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार, सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की बस बच्चों को लेकर सांवेर थाना क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी की ओर जा रही थी, तभी बस में डीजल लीक होने के कारण अचानक उसमें आग लग गई. बस में आग लगते ही चालक और आसपास की लोगों ने बस में सवार करीब दस से ज्यादा बच्चों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बस में आग लगने की घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि पास में ही निर्माणाधिन कॉलोनी के वहां मौजूद लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची पर उसके पहले ही आग बुझा दी गई थी. हालांकि, तब तक बस जलकर राख हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना रिंगनोदिया चौराहा की है. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. बस का डीजल लीकेज होने के कारण आग लगने की बात सामने आई है. इस मामले में जांच की जा रही है. घटना में बस पूरी तरह जल गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार चुनाव 2025: कम्युनिस्टों के गढ़ बिभूतिपुर में एनडीए के लिए जीत कितनी मुश्किल?
महाराष्ट्र : अमित शाह ने प्रवर शुगर फैक्ट्री में किया क्षमता विस्तार का शुभारंभ
तमिलनाडु भाजपा की सीएम स्टालिन से मांग, 'जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित '
सीएम योगी के नेतृत्व में जारी मिशन कर्मयोगी अभियान में अब तक 3,900 कर्मचारी पंजीकृत, 21,150 कोर्स पूरे
AFG vs BAN 3rd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी