रामगढ़, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में एक बार फिर कार से मोटी रकम बरामद हुई है। गोला पुलिस ने जांच के दौरान डीवीसी चौक पर एक कार से यह रकम बरामद की गई। यह पैसा किसका है इसकी जांच करने के लिए मंगलवार को पुलिस ने आयकर विभाग को पूरी रकम सौंप दी है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की रात पीवीसी चौक पर जांच के दौरान पुलिस को एक गाड़ी से 51 लाख रुपये मिले। वह गाड़ी रांची से बोकारो जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बोकारो उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत अपर डिविजन क्लर्क राजेश कुमार पांडे के पास इतनी मोटी रकम कहां से आई इसकी जांच की जा रही है।
28 अगस्त की रात को गोला पुलिस की ओर से जांच के दौरान एक लक्जरी कार से नकद 51 लाख रुपये जब्त किये गये थे। कार में बोकारो डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष इसे अपना होने का दावा किया। उन्होंने बताया कि यह पैसा उसे अपनी मां की जमीन बेचने से मिली है। इसे लेकर वह बोकारो जा रहा थे। हालांकि वह पुलिस को इस नकद राशि के सिलसिले में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को पत्र लिखकर जब्त नकद राशि की जांच का अनुरोध किया। पुलिसकी ओर से किये गये अनुरोध पर आयकर विभाग ने इसकी जांच शुरू की। फिलहाल आयकर विभाग मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
अमरकंटक रामसेतु पर लगा तड़ित चालक हवा के झोंके से गिरा
तान्या मित्तल की बिग बॉस 19 में शानदार जीवनशैली और विवादित पल
K. Kavitha Resigns From BRS: के. कविता ने बीआरएस और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से किया था सस्पेंड
फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल पर बोले राजद प्रवक्ता
Blood cancer symptoms: भारत में युवाओं में बढ़ रहा है यह ब्लड कैंसर; नई थेरेपी गंभीर बीमारी के लिए फायदेमंद साबित