शांतिनिकेतन, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।विश्वभारती विश्वविद्यालय बुधवार से अपने आश्रम परिसर में हेरिटेज वॉक की ट्रायल प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उत्सुक दर्शकों के साथ यह ट्रायल साप्ताहिक उपासना के बाद सुबह आयोजित होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीर कुमार घोष सहित अन्य विश्वविद्यालय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक जनसंपर्क अधिकारी अतिग घोष ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस जानकारी को साझा किया।
कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वविद्यालय परिसर को पर्यटकों और आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन नए कुलपति के कार्यभार संभालने के बाद से ही विश्वभारती के ऐतिहासिक महत्व, रवींद्रनाथ टैगोर की विचारधारा और वास्तुशिल्प की झलक को आम लोगों तक पहुंचाने की योजना के तहत ‘हेरिटेज वॉक’ की परिकल्पना की गई। इसी योजना को साकार करने के लिए अब विश्वविद्यालय परिसर में व्यापक तैयारी की जा रही है।
विश्वभारती सूत्रों के अनुसार, यूनेस्को के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आश्रम क्षेत्र के ऐतिहासिक, स्थापत्य और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखते हुए हेरिटेज वॉक का मार्ग तैयार किया गया है। यह मार्ग मृणालिनी आनंद पाठशाला से शुरू होकर चैत्यभवन होते हुए छातीमतला तक जाएगा और ‘एल’ आकार में निर्मित होगा। इस मुर्रम सड़क पर छोटे-छोटे सीमेंट स्लैब लगाए गए हैं। मार्ग के पूर्ण होने के बाद सौंदर्यीकरण की दिशा में फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, उपासना गृह से सटे राज्य सरकार की मुख्य सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ से बचाने के लिए पैदल चलने हेतु एक नया रास्ता बनाया जा रहा है, जो सुवर्णरेखा मोड़ से रविंद्र भवन तक जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, प्रारंभ में सप्ताह में एक दिन पर्यटक एक गाइड की सहायता से विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर सकेंगे। भविष्य में दर्शकों की संख्या और उनकी रुचि को देखते हुए इस व्यवस्था को और विस्तार देने की योजना है। हालांकि, टिकट की कीमतों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादीˏ
गौ महाकुंभ 2025 का आयोजन 4 सितंबर से जयपुर में, पूर्व सीएम गहलोत को दिया आमंत्रण
चोरी रोकने के लिए बिजली निगम चलाएगा ऑपरेशन हीटर : शर्मा
पश्चिम चंपारण में कालाजार नियंत्रण के लिए 25 जुलाई से होगी आईआरएस द्वितीय चक्र की शुरुआत
फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव