नाहन, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । गिरि नदी में साेमवार काे आई भारी बाढ़ और तेज बहाव के कारण बांगड़ान बस्ती पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने मीडिया को इस पूरी घटना की जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि बांगड़ान पुल के पास गिरि नदी के किनारे बड़े पैमाने पर भूमि कटाव हो रहा था, जिससे बस्ती में रहने वाले परिवारों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बिना देर किए एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
प्रशासन के अनुसार इस बाढ़ के दौरान गिरि नदी के प्रचंड बहाव में लिफ्ट सिंचाई योजना (एल.आई.एस.) बांगड़ान नंबर-2 को भी भारी नुकसान पहुंचा है। नदी की चपेट में आने से योजना का सम्पवेल और 5 सबमर्सिबल पंप सेट बह गए, जिससे सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। चीमा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आश्रय स्थलों पर पहुंचाने के साथ-साथ उनके लिए आवश्यक राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। क्षति का आकलन करने और सिंचाई योजना को जल्द से जल्द बहाल करने का काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
ब्रेकअप` लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों को बड़ा भाई समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
चाहे` कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
बच्चों` को कितने बजे सोना चाहिए? डॉक्टर ने बताया किस समय ग्रोथ हार्मोन होता है पीक पर
Stocks to Watch: ऑटो सेक्टर की कंपनी समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे एक्शन में, रहेगी निवेशकों की कड़ी नज़र
रोज` की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा