रायपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के अधीन जून और जुलाई 2025 में आयोजित की गई ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CEE) का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेडमैन, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस तथा नियमित कैडर में धार्मिक शिक्षक, नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा जैसे विभिन्न पदों हेतु आयोजित की गई थी।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा छत्तीसगढ़ के विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सफल उम्मीदवारों की सूची भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। साथ ही, परिणाम सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के सूचना पट पर भी प्रदर्शित किया गया है। उम्मीदवार परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर जो शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्थित है के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 अथवा 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय ने पुनः स्पष्ट किया है कि, भारतीय सेना में चयन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है और उम्मीदवारों का चयन केवल उनकी योग्यता के आधार पर किया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
शेखर कपूर ने डॉल्फिन और एआई को लेकर साझा की दिलचस्प कहानी, इंसानी बुद्धिमत्ता पर उठाया सवाल
गेल के बाद अब जाकर किसी खिलाड़ी ने छुआ ये ऐतिहासिक मुकाम, सचिन और पोंटिंग भी नहीं कर पाए ये करिश्मा
मोहम्मद शमी के कोच की मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मैच
सुनील शेट्टी ने 'हंटर 2' के सेट पर रखा सबका ख्याल, अनुषा दांडेकर ने की तारीफ
बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन इस सप्ताह 17,524 करोड़ रुपए घटा