इस्लामाबाद, 01 मई . पाकिस्तान के बालाकोट की काघन घाटी में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सैफुल मलूक झील को छह महीने बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है. राजकुमार सैफुल मलूक और परी बदीउल जमाल की रोमांटिक किंवदंती से जुड़ी यह झील प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, पिछले साल नवंबर में भारी बर्फबारी के कारण झील की ओर जाने वाली सड़क बंद कर दी गई थी. अब इसे साफ कर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. अब पर्यटक एक बार फिर झील के आसपास बर्फ से ढके नजारों का आनंद ले सकेंगे. बालाकोट पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेहरा जिले में स्थित है. बालाकोट इस्लामाबाद से लगभग 190 किलोमीटर, जम्मू-कश्मीर के उरी से 81 किलोमीटर और नियंत्रण रेखा से 50 किलोमीटर दूर है.
पर्यटन सलाहकार जाहिद चानजेब और काघन विकास प्राधिकरण के महानिदेशक शब्बीर खान कहना है कि भारी मशीनरी की मदद से सड़क को साफ कर झील तक जाने का मार्ग बहाल कर दिया गया है. मुल्क के बाकी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप है, मगर यहां का मौसम सुहावना है. झील के खुलने से सैकड़ों स्थानीय जीप चालकों के लिए आजीविका के अवसर मिलने की भी उम्मीद है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
नई जनरेशन का Kindle Paperwhiteभारत में लॉन्च: जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत और बहुत कुछ
महिला का दावाः- सपने में आकर पति ने किया प्रेग्नेंट, रात को मेरे बिस्तर में आते ओर… 〥
पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, युवक टंकी पर चढ़ा
पाली में युवक के मोबाइल में मिला बांग्लादेशी नंबर, तीन संदिग्ध हिरासत में
OnePlus 13R launched in India Amazon : सेल में आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदने का शानदार मौका