शिमला, 03 जून (Udaipur Kiran) । शिमला ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की थीम पर महानाटी का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुन्नी प्रोजेक्ट की 80 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने भी महानाटी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड के जवानों ने भी अपनी मधुर धुनों से लोगों का मनोरंजन किया।
पुलिस रिपोर्टिंग रूम और एमफीथिएटर में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
उत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला से 3 राज्यों के सांस्कृतिक दल ने पुलिस रिपोर्टिंग रूम और एमफीथिएटर में अपनी प्रस्तुतियां दी, जिसमें हरियाणा,पंजाब और जम्मू कश्मीर राज्य के दल शामिल रहे। इसके अतिरिक्त स्थानीय नृत्य दल ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया।
बैंटनी कैसल में हिम ईरा के माध्यम से पहाड़ी आंगन स्थापित
शिमला ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर बैंटनी कैसल में हिम ईरा के माध्यम से पहाड़ी आंगन स्थापित किया गया है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के व्यंजन, हथकरघा, पारंपरिक परिधान तथा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाई गई है।
पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन
ग्रीष्मोत्सव शिमला के तहत रिज मैदान पर मंगलवार को पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें भिन्न-भिन्न किस्मों के फूल और पौधे प्रदर्शित किए गए हैं। इसमें शिमला एमेच्योर गार्डन और पर्यावरण सोसायटी, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला, उद्यान विभाग शिमला, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग शिमला, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम अनाडेल सहित निजी नर्सरियों ने भी अपने फूल की विभिन्न क़िस्में प्रदर्शित की हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन साल से फरार डोडा-पोस्त सप्लायर गिरफ्तार, धरकरभर अभियान के तहत मिली सफलता

अब क्या करेगा पाकिस्तान? तालिबान ने भारत के साथ बढ़ाया एक और कदम... दिल्ली में करने जा रहा बड़ा काम

राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा सम्पन्न, हजारों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा — 850 पदों के लिए रही कड़ी प्रतिस्पर्धा

“गमछा हिलाने में दम नहीं मोदी जी के, गमछा तो मैं हिलाता हूं” — बोले, राजस्थान में कांग्रेस करेगी टक-टक 11 की वापसी

सवाई माधोपुर में शांतिपूर्ण माहौल में हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा, 82.61% परीक्षार्थियों ने दी उपस्थिति




